सोनभद्र, मई 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार की सुबह विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 36 कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की उपस्थित्ति पंजिका का देखा, जिसमें शिवमोहन लाल पर्यवेक्षक का उपस्थिति पंजिका में सीएल अंकित किया गया है, किन्तु उनका प्रार्थना पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा स्वीकृ...