सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- सीतामढ़ी। विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में सेंक्टर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें 15 सेक्टर अधिकारी अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित सभी सेक्टर अधिकारी से शो कॉज किया गया है। बैठक में सीतामढ़ी विधान सभा क्षेत्र के लिए सभी सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में चल रही तैयारी की समीक्षा की गयी। जिसमे मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा, मतदाता जागरूकता,आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि महत्वपूर्ण कार्यों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ सदर आनंद कुमार ने कहा कि सभी को नियमानुसार कार्यो को ससमय पूरा करना है। उन्होंने बताया कि कुल 31 सेक्टर अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थ...