कौशाम्बी, फरवरी 15 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोइलहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुपस्थित मिली दस शिक्षिकाओं व एक कनिष्ठ सहायक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। डीएम की कार्रवाई से बालिका विद्यालय में दिनभर हड़कंप रहा। राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय कोइलहा में डीएम ने परिसर में साफ-सफाई के साथ ही छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा। इस दौरान विद्यालय में तैनात अध्यापिका अर्चना केसरी, सुप्रिया गुप्ता, डॉ. रजनी कुमारी, प्रियंजना सिंह, जयश्री तिवारी, सोनम सिंह, संजू यादव, हेमलता, गोसिया, स्वेता सिंह एवं कनिष्ठ सहायक प्रेम सिंह चंदेल अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण जारी करने के न...