बस्ती, जुलाई 30 -- सल्टौआ। समीक्षा बैठक में भाग नहीं लेने पर बीडीओ ने 10 रोजगारसेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक में ग्राम पंचायत पचमोहनी की रोजगार सेविका देविका देवी, बंजरिया की नीलम, विशुनपुर की मैथिली सुधा, बेतौहा की चंद्रावती, घुरहूपुर के अनूप सिंह, पोखरभिटवा के अशोक चौधरी, परसा लंगड़ा की अराधना पांडेय, जिनवा की प्रतिभा शुक्ला, जांता की मीरा देवी, लपसी की मीरा देवी अनुपस्थित रहीं। इस कारण ग्राम पंचायत की विकास संबधित समीक्षा बैठक नहीं हो पाई। इसके चलते कारण बताओ नोटिस देते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...