भागलपुर, मार्च 21 -- जिलाधिकारी ने होली के अवसर पर प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड के 10 कर्मियों को स्पष्टीकरण देते हुए एक दिन का वेतन स्थगित किए जाने का आदेश निर्गत किया है। यह स्पष्टीकरण प्रखंड में कार्यरत मिथिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मनोज कुमार, सहकारिता पदाधिकारी, पवन कुमार, सहकारिता पदाधिकारी, रेखा भारती, शिक्षा पदाधिकारी, अभय रजक, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, भागलपुर, शांतनु कुमार, कनीय अभियंता, नगर परिषद सुल्तानगंज, महेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक, दिलीप कुमार दास, पंचायत रोजगार सेवक, मो. महताब, पंचायत रोजगार सेवक, मनोहर, ग्रामीण आवास सहायक से पूछा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...