सुपौल, नवम्बर 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि सीडीपीओ रजनी गुप्ता के द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सुखानगर पंचायत स्थित केंद्र संख्या 67 तथा श्रीपुर पंचायत स्थित केंद्र संख्या 2 और 3 बन्द पाया गया। जबकि चिलौनी उत्तर, सुखानगर और श्रीपुर पंचायत के केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम पाई गई। सीडीपीओ गुप्ता ने बताया कि केंद्र संख्या 67, 2 और 3 के अनुपस्थित सेविकाओं का एक दिन का मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि केंद्र संख्या 2 की सेविका बिना सूचना के ही 18 नवम्बर से ही अनुपस्थित है। उसके खिलाप भी आवश्यक कार्रवाई की गई है। बताया कि औचक जांच के क्रम में जिन केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम पाई गई उन सभी सेविकाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सी...