मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी द्वारा 31 जुलाई को एचडब्ल्यूसी कल्याणपुर करहरिया का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें सीएचओ अंगराज मोहन और एएनएम प्रीतम भारती अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले थे। कार्यक्रम प्रबंधक के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश ने सीएचओ और एएनएम के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। सिविल सर्जन ने बताया कि डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने 31 जुलाई को एचडब्लूसी कल्याणपुर करहरिया का औचक निरीक्षण किया था। जहां सीएचओ अंगराज मोहन तथा एएनएम प्रीतम भारती अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई थी। केन्द्र पर केवल एक एएनएम सूलो कुमारी मोजूद थी। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सीएचओ और एएनएम के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मां...