लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को नकहा ब्लॉक के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में सहायिका के लगातार कई दिनों से अनुपस्थित मिलने पर सीडीओ ने बर्खास्त करने का निर्देश डीपीओ को दिया। वहीं पंचायत भवन में अभिलेख दुरुस्त न मिलने पर पंचायत सहायक को एक सप्ताह में अभिलेख दुरुस्त कर प्रस्तुत करने को कहा। गोआश्रय स्थल में मिली कमियां तुरंत दूर करने का निर्देश दिया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने गुरुवार को नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत चाऊपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक मिली। अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में मिले। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछकर शिक्षा स्तर का मूल्यांकन किया। एक छात्र बिना ड्रेस के मिलने पर सीडीओ ...