अयोध्या, नवम्बर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्टों के अक्टूबर की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों संबंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में विद्युत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीडीओ ने दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिन योजनाओं में डाटा संशोधन कराया जाना है, उसके लिए शासन को पत्र भेज कर अगली बैठक से पूर्व सही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं भेजी गई है, वह शीघ्र जांच कर अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ उन्होंने उद्यान विभाग, कृषि विभाग, स्वास्...