मैनपुरी, जुलाई 19 -- कंपोजिट विद्यालय रीछपुरा पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने निरीक्षण कर विद्यार्थियों से बात की और शिक्षक के तौर पर उन्हें पढ़ाया। उन्होंने मौजूद शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों के साथ मेहनत कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करें। जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से अनुपस्थित रहें, उनके अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय ढिवैया के जो बच्चे मर्जर के बाद विद्यालय आए हैं, विशेषतौर पर उन छात्रों के अभिभावकों से निरतंर संवाद करें। बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तापरक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराएं। विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही विद्यालय के गेट पर भैंस बंधी मिलने पर मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया ...