सीवान, अप्रैल 19 -- सिसवन। प्रखंड कार्यालय में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरणी कुमारी ने गुरुवार को भीम समग्र सेवा अभियान की समीक्षात्मक बैठक की। इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए विकास सुनिश्चित करना है। बैठक में पदाधिकारी ने कई जरूरी निर्देश दिए। चैनपुर, भीखपुर, सिसवा कला और बखरी के विकास मित्रों से स्पष्टीकरण पूछा गया जो बैठक में अनुपस्थित थे। कंट्रोल रूम प्रभारी दीपक कुमार भी अनुपस्थित थे। उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने पंचायत के टोलों में जाकर शिविर में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें और उनका निपटारा करें। साथ ही प्रतिदिन रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...