मोतिहारी, नवम्बर 19 -- अरेराज। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अरेराज के रात्रि प्रहरी के बिना किसी पूर्व सूचना के विगत एक सप्ताह से लगातार अनुपस्थित रहने के मामले में संचालक ने कार्रवाई की है। से भी इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अरेराज के संचालक सह प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला है कि रात्रि प्रहरी एक सप्ताह से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद है। वार्डन श्यामा कुमारी को संचालक ने तलब करते हुए लिखा है कि जिस कैंपस में एक सौ से भी अधिक की संख्या में छात्राए रहती हैं, वहां रात्रि प्रहरी के अनुपस्थित रहने से छात्राओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। अगर कहीं कोई घटना हो जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा। रात्रि प्रहरी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण...