बांका, नवम्बर 4 -- बांका। एक संवाददाता सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र व्यय प्रेक्षक अमित कुमार सिंह (आई.आर.एस.) की अध्यक्षता में सभी अकाउंटिंग टीम के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों का दूसरी बार व्यय रजिस्टर की जांच सभागार में की गई। सभी विधानसभा के कुल 58 अभ्यर्थियों में 54 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर जांच करवाया तथा 4 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे जिसे नोडल पदाधिकारी के द्वारा रजिस्टर नहीं जमा करने की करण नोटिस किया गया। रजिस्टर जांच के क्रम में सभी अकाउंटिंग टीम के द्वारा कैश ट्रांजैक्शन तथा सभी प्रकार के व्यय (31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक के व्यय) को एक-एक करके जांच किया गया तथा साथ ही साथ सेविंग बैंक अकाउंट से पासबुक से एवं शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर से मिलान करके रजिस्टर में दर्शाया गया। सभी अभ्यर्थियों के द द्वारा ...