कौशाम्बी, फरवरी 20 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को सरसवां विकास खंड क्षेत्र के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिलने पर आठ अध्यापकों व एक चौकीदार का वेतन रोक दिया। वहीं दो अनुदेशकों के साथ एक शिक्षामित्र का मानदेय भी रोकने का निर्देश दिया है। बीएसए डॉ. कमलेंदु कुशवाहा ने गुरुवार ने सरसवां क्षेत्र के स्कूलों की जांच की। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय दलेलागंज के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, गीतांजलि, अनुदेशक आरती, जमुनापुर कंपोजिट विद्यालय की सहायक शिक्षक राधिका सिंह, हिमांशु अग्रहरि, कोमल सरोज, अनुदेशक सुमन वर्मा, शिक्षा मित्र कांती देवी, महेवाघाट कंपोजिट स्कूल के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश व वंदना सिंह बिना सूचना के गैर हाजिर मिलीं। बीएसए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरसवां भी गए। वहां चौ...