लखनऊ, अगस्त 19 -- सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ तमाम शिकायतें मिली हैं। ऐसे 11 डॉक्टर और दो कर्मचारियों को सीएमओ ने चिन्हित किया है। इस मामले में सीएमओ ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी के सामने इन सभी आरोपियों को बुधवार को तलब किया गया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक एनएचएम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के अधीन कार्यरत संविदा कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायतें और अनियमितताएं मिली हैं। इनके खिलाफ मिशन निदेशक के अनुमोदन पर कार्रवाई के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें सीडीओ, एसीएमओ आरसीएच, कलेक्ट्रेट कोषाधिकारी, संबंधित अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक शामिल है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर दसौली, आदर्श नगर, अमराईगांव, कल्लन खेड़ा, चौपटिया व कटरा विजन बेग के डॉक्टरों पर अनाधिकृत रूप से अनुप...