रामपुर, जुलाई 16 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित तौर पर विद्यालयों का निरीक्षण करें और निर्धारित समय से पूर्व विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही करें। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मर्ज किये गये विद्यालयों के जिन अध्यापकों द्वारा अब तक योगदान आख्या नहीं दी गई है, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए। सभी खण्ड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि मर्ज किये गये विद्यालयों के अध्यापकों को जहां तैनाती दी गयी है, उन्होंने वहां ज्वाइन कर लिया है। इस संबंध में विद्यालय से प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि मर्ज किए गए जिन विद्यालयों द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है उनके लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकार...