सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बथनाहा प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव सह बीडीओ को मवि भलही में पदस्थापित स्नातक ग्रेड शिक्षक अलकेश चिरंजीव के विरुद्ध विभागीय व अनुशासनिक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने नियोजन इकाई के सचिव से कहा है कि बीईओ बथनाहा के विभागीय पत्र के आलोक में बताया गया है कि शिक्षक श्री चिरंजीव विगत जनवरी 2024 से ही अध्यावधि तक लगभग प्रत्येक माह में एक से दो दिन बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहते है। साथ ही शिक्षक श्री चिरंजीव का कार्य विद्यालय हित व छात्र हित के प्रतिकूल रहना शिक्षक आचरण के विरुद्ध कार्य करना, स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता आरोप लगाते हुए बथनाहा बीईओ द्वारा कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। इसके आलोक में नियोजन इकाई के सचिव...