मथुरा, जून 13 -- रोडवेज की मथुरा डिपो में अधिकारियों ने लगातार अनुपस्थित चल रहे पांच चालक-परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संविदा समाप्त के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि मुडिया पूर्णिमा मेला में कुछ ही दिन शेष हैं। मेले के लिए 1100 बसों का संचालन किया जाना है। जहां रोडवेज के अधिकारियों द्वारा अन्य जनपदों से बसों की मांग की गई तो चालक-परिचालकों की भी डयूटी लगाई जा रही है। बताया गया कि रोडवेज में वर्तमान में चालकों के करीब 50 पद रिक्त हैं। बीते दिनों रोडवेज के द्वारा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला भी लगाया गया था लेकिन इस मेले में केवल आठ चालकों ने ही चालक भर्ती के लिए आवेदन किया। अभी भी रोडवेज में चालकों के पद रिक्त हैं। कई बसें कार्यशाला में ही खड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...