जहानाबाद, मार्च 9 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के द्वारा लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित एवं मुख्य सचिव के महादलित टोले में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के मामले में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए हैं एवं वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण में भी अनुपस्थित थे।स्पष्टीकरण आने के बाद उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी पदाधिकारी अपने ड्यूटी से उपस्थित पाए जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...