उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। समय से कार्यालय न पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्व डीएम की सख्ती जारी है। गुरुवार को डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कार्यालयी व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए एडीएम न्यायिक योगेन्द्र सिंह, एडीएम नमामि गंगे प्रेमचन्द मौर्य, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) विश्वेश्वर सिंह यादव और एसडीएम न्यायिक) हेमन्त पटेल ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 37 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचन्द मौर्य ने बेतवा नहर प्रखंड प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण किया जहां दोनों ही खंडों के अभियंता सहित इक्कीस कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) योगेन्द्र सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षा विभाग में वित्त एवं...