सीतापुर, दिसम्बर 1 -- अकबरपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपतिआर ने रविवार देर रात 11:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर मौजूद नहीं मिले। डीएम ने इमरजेंसी, लेबर रूम, नवजात शिशु देखभाल इकाई ( एनबीएसयू) कक्ष, मातृ सुरक्षा केंद्र आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी परिसर में उन्हें गंदगी की भरमार मिली। डीएम ने सीएचसी अधीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. राजा गणपतिआर ने परसेंडी सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक यादव के अनुपस्थित होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। हालांकि वार्ड ब्वॉय ने सीएचसी अधीक्षक के अवकाश का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार से पूछा कि इस आवेदन पर उनके हस्ताक्षर क्यों नहीं हैं, जिस पर सीएमओ ने बत...