फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। जनता दर्शन से नदारत ग्राम पंचायत सचिव और पंचायत सहायक के खिलाफ डीपीआरओ ने कार्रवाई की है। दोनों का नवंबर माह वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई संभव है। डीपीआरओ उपेन्द्र राज ने गुरुवार को देवमई ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर बकेबर का निरीक्षण किया। यहां एडीओपी देवमई दिनेश कुमार व सफाई कर्मी शिवपाल मौजूद मिले लेकिन पंचायत भवन में आयोजित जनता दर्शन में सचिव संदीप कुमार व पंचायत सहायक आरती देवी नदारत मिली। बिना सूचना ड्यूटी से नदारद रहने पर डीपीआरओ ने सचिव और पंचायत सहायक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं ग्राम पंचायत देवमई के निरीक्षण में सचिव राजकुमार और पंचायत सहायक अमन कुमार पंचायत भवन में मौजूद मिले। यहां निर्मित लाइब्रेरी में दस बच्चे पढते मिले। यहां शवद...