कन्नौज, नवम्बर 12 -- -ऑनलाइन हाजिरी में गैरहाजिर मिले थे, 25 पंचायत सहायक छिबरामऊ, संवाददाता। शासन के निर्देश पर इस समय पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाती है। गत दिवस ऑनलाइन उपस्थिति में विकास खंड क्षेत्र के 25 पंचायत सहायक अनुपस्थित मिले। ऐसे में उनका एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत यशकरन सिंह ने बताया कि मंगलवार को जब पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति चेक की गई, तो उसमें गिरधरपुर, हाथिन, कूंदेपुर, निगोह खास, नंदलालपुर, मिघौली, महमूदपुर खास, लड़ैता, कुंवरपुर जनूं, कुंवरपुर बनवारी, कुंवरपुर लोधपुर, खुड़ावा, करनौली, जसुआमई, हरिहरपुर, हरिबल्लभपुर, घिलोई खास, धरनीधरपुर नगरिया, डालूपुर सुल्तानपुर, बिबिया जलालपुर, अल्हनापुर, असेह, औराई और भरौली सिरकनेपुर के पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए। एडीओ प...