पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने मरौरी ब्लॉक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था एवं विभागीय योजनाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान तीनों स्कूलों में हड़कंप मच गया। सीडीओ सबसे पहले प्राइमरी स्कूल दियुनी केसरपुर पहुंचे। स्कूल के निरीक्षण में महिला शिक्षामित्र अनुपस्थित पाई गई। इस पर एक दिन का मानदेय काट दिया गया। स्कूल में बनाए जा रहे एमडीएम की रसोई घर में जाकर सीडीओ ने भोजन की गुणवत्ता को परखा। स्कूली बच्चों से सवाल जवाब कर शैक्षिक गुणवत्ता को बारीकी से देखा। इसके बाद सीडीओ प्राइमरी स्कूल सैदपुर का निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय में कक्षाएं चल रही थी। यहां भी उन्होंने कई विभागीय योजनाओं के बारे में शिक्षकों से बात की। शिक्षकों को निर्देश दिया कि क्वालिटी युक्त बच्चों को शिक्...