गोरखपुर, मार्च 1 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व पर मन्दिरों पर साफ सफाई में लगाए गए सफाईकर्मियों में 11 सफाईकर्मी गायब मिले, जिस पर एडीओ पंचायत ने कारवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर पिपरौली क्षेत्र के भौवापार शिव मंदिर पर एवं नगवां गांव के शिव मंदिर सफाई के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। निरीक्षण में 11सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए।उपर कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटा गया।साथ ही चेतावनी दी गई है कि कार्य में आगे किसी प्रकार की लापरवाही न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...