अयोध्या, फरवरी 25 -- भदरसा, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किय। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सहित 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश सीएमओ ने दिया है। सीएचसी मसौधा पर बहुत दिनों से चिकित्सक व कर्मचारियों के अनुपस्थित होने की शिकायत मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार सोमवार को लगभग 10ः30 बजे अस्पताल पहुंचे। यहां उपस्थिति रजिस्टर अपने कब्जे में लिया। जिसमें 10 अनुपस्थित पाये गये। इसके बाद सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि डाक्टर सहित 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले...