बक्सर, नवम्बर 12 -- बक्सर, हिप्र। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग से प्राप्त सूचनानुसार विधानसभा चुनाव के लिए बीते 23 से 25 अक्टूबर को मतदान दल में नियुक्त कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण और 30 अक्टूबर को मतगणना के निमित नियुक्त कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित था। मतदान दल में नियुक्त कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कुल 17 अनुपस्थित मतदान कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की गई। लेकिन 04 कर्मियों द्वारा स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने और 30 अक्टूबर को मतगणना के निमित कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण के दौरान कुल 42 अनुपस्थित मतगणना कर्मियों के विरूद्ध मतगणना कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। लेकिन 23 कर्मियों द्वारा स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने के कारण डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही आर...