संभल, मई 9 -- कालेज में प्रथम पाली में परीक्षा देने आए बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने अपने साथ पढ़ रहे भाई की भी ओएमआर सीट ले ली। उसका भाई बीमारी के चलते परीक्षा में अनुपस्थित चल रहा है। परीक्षा खत्म होने पर कक्ष निरीक्षक के मिलान करने पर एक ओएमआर सीट कम निकली तो संदेह होने पर कालेज स्टाफ छात्र के घर पहुंच कर उसे कालेज ले आए। जहां उसकी निशानदेही पर बाथरूम से फटी हुई ओएमआर सीट मिली। जिसके बाद कालेज प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी। तहसील क्षेत्र के गांव देवरखेड़ा निवासी मोसिन पुत्र महमूद और उसका सगा भाई मेहनूर दोनों एसएम कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र है। दोनों की परीक्षाएं चल रहीं है। गुरुवार की सुबह 7 बजे प्रथम पाली में मोसिन परीक्षा देने पहुंचा था। लेकिन उसका भाई बीमारी के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हुआ...