प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति खराब मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया। चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक से पहले प्रगति सुधार लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस विकास खण्ड की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी जाएगी, वहां के बीएमएम का मानदेय रोक दिया जाएगा। विकासखण्ड लालगंज की प्रगति बेहद खराब मिलने पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक का मानदेय रोकने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी एनआरएलएम देवकुमार सहित सम्बंधित अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...