अररिया, जुलाई 24 -- जोगबनी, हि प्र। भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित डाकघर में बुधवार को क्लर्क सह पोस्टमास्टर के नहीं रहने से कामकाज प्रभावित हो रहा है । बुधवार को पोस्टमास्टर के अनुपस्थित रहने की शिकायत पर हेड क्वार्टर पूर्णिया के डाक सुप्रीटेंडेंट राजेश कुमार ने नरपतगंज पोस्ट ऑफिस के क्लर्क सतीश कुमार और माहेश्वरी ब्रांच के पोस्ट मास्टर निशा कुमारी को जोगबनी पोस्ट ऑफिस भेजा। हालांकि इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस का कई जरूरी काम नहीं हो सका । हेड ऑफिस के डाक सुप्रीडेंट राजेश कुमार ने बताया टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण उपभोक्ता का कुछ काम नहीं हो सका जिसको जल्द ठीक कर दिया जाएगा । इस दौरान कई लोग पोस्ट ऑफिस पहुंचकर लौट गए । बता दे कि उक्त पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का एक साल पूर्व अररिया तबादला होने के बाद क्लर्क ही पोस्ट मास्टर का कार्य देख रहे है । ब...