मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अनुपस्थित राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। राजस्व कर्मचारी सह सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई थी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रों में भ्रमण और समीक्षा की जा रही है, ताकि तैयारियों का पता लग सके। चुनावी तैयारी जांचने के लिए ही पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। डीएम ने चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर राजस्व कर्मचारी सह सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो अनुशासनिक कार्र...