मेरठ, दिसम्बर 12 -- बिना सूचना दिए लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे रोडवेज के संविदा परिचालकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। एआरएम भैंसाली डिपो ने ऐसे सभी परिचालकों को नोटिस जारी करा दिए हैं। तीन नोटिस के बाद भी ड्यूटी पर नहीं आने वाले परिचालकों की संविदा निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। भैंसाली डिपो के एआरएम जीएस शर्मा ने बताया कि डिपो में दो दर्जन से ज्यादा संविदा परिचालक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन परिचालकों ने इसके लिए कोई सूचना भी नहीं दी है। ऐसे सभी परिचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जो परिचालक तीन नोटिस के बाद भी ड्यूटी पर नहीं आए हैं, उनके खिलाफ संविदा निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...