सोनभद्र, फरवरी 21 -- विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के गुलालझारिया, झारोकला व झारोखुर्द गांव में स्थित विद्यालयों का सहायक अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। तीनों विद्यालय के केयर टेकर के अनुपस्थित मिले। उन्होंने तीनों गांवों के प्रधानों को अनुपस्थित केयर टेकरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि दोबारा ऐसी लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत गुलालझरिया के प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण करने पर पाया कि अध्यापक देर से आए। प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में बच्चों का प्रार्थना हो रही थी। सभी अध्यापक साढे़ नौ बजे के बाद उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत जराईलटोला में एक सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र की...