बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक में अनुपस्थित तीन अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम के समक्ष बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया। इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला जा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाया। हर घर जल योजना के तहत 128 गांवों के संतृत्प होने की जानकारी देने पर डिप्टी सीएम ने संदिग्ध मानते हुए डीएम से जांच कराने को कहा। एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल के बंद करने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अभी तक मिल को क्लोजर रिपोर्ट नहीं दी...