कौशाम्बी, अगस्त 26 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसवां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थिति चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण तलब किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ब्लॉक के नोडल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात तीन चिकित्सक, दो वार्ड ब्वाय एवं लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को अनुपस्थित सभी चिकित्सक और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के ओपीडी, आईपीडी, एक्स-रे कक्ष, लैब एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यक निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के...