दरभंगा, मई 4 -- दरभंगा। सीएम कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी उपस्थिति पूरा करने का आखिरी मौका दिया गया है, अन्यथा उनका नाम प्रवेश पंजी से हटा दिया जाएगा और अगली परीक्षा में उनकी भागीदारी संभव नहीं होगी। यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने दी है। प्रो. अहमद ने कहा कि पांच से 15 मई तक विशेष उपस्थिति अभियान चलाया जाएगा और विशेष रूप से 14 एवं 15 मई को कक्षा में छात्रों की उपस्थिति की जांच की जाएगी और उनकी तस्वीरें ली जाएंगी। जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी। जो छात्र अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम काट दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में 50 से अधिक छात्रों के नाम एडमिशन रजिस्टर से हटा दिये गये हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को हमेशा कॉ...