सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी अस्पतालों में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डॉ. अनीश कुमार, जिनकी मूल पदस्थापना अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी में थी, उन्हें कार्यहित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैरगनिया में प्रतिनियुक्त किया गया था। इसको लेकर सीएस ने 10 जून को ही पत्र जारी किया था। लेकिन उसके बावजूद अबतक उन्होंने योगदान नहीं दिया। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गयी है। सिविल सर्जन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया सहित रेफरल अस्पताल मेजरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी, परसौनी और डुमरा में चिकित्सकों की भारी कमी है। ऐसे में सेवा के हित में डॉ. अनीश को बैरगनिया में प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। किन्तु, निर्देश दिए जाने के बावजूद डॉ. ...