कुशीनगर, मई 5 -- पडरौना, निज संवाददाता। प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार, टेकुआटार एवं पुरौनी का निरीक्षण किया गया। इनमें एक केंद्र पर चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। सीएमओ दोपहर लगभग 12:30 बजे हाटा सीएचसी के अर्न्तगत स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार पहुंचे। वहां उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तो चिकित्सक विनय शाही अनुपस्थित थे। उनकी ओपीडी का कमरा बंद था। ओपीडी रजिस्टर मांगने पर बताया गया कि वह अपने पास रखते हैं। इस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ शो काज नोटिस जारी कि...