सोनभद्र, जून 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दुद्धी तहसील में आयोजित मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर चार एक्सईएन और एक ईओ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दुद्धी तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना। डीएम बीएन सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत पिपरी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड (ग्रामीण), अधिशासी अभियन्ता सिंचाई तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम और एसपी ने 87 शिकायतों को सुनते हुए आठ मामलों का मौके पर निस्तरण किया। शेष 79 मामलों क...