भभुआ, जुलाई 19 -- पशुपालन, पुलिस, सोन उच्चस्तरीय नहर, पीएनबी के अधिकारी थे अनुपस्थित सदन में स्वास्थ्य, अतिक्रमण, सिंचाई, बिजली, जलनिकासी के सवाल उठे (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह व संचालन बीडीओ अंकिता शेखर ने किया। पिछली बैठक के निर्णय व निर्देश के पालन की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों की योजनाओं का प्रतिवेदन नहीं देने पर असंतोष जताया गया। बैठक में अनुपस्थित पशुपालन, पुलिस, सोन उच्च स्तरीय नहर, पीएनबी के अधिकारियों से जवाबतलब करने का प्रस्ताव पास हुआ। अध्यक्ष ने समीक्षा में पाया कि भगवानपुर सड़क व बाजार से अतिक्रमण हटाने में अंचल प्रशासन नाकाम है। उपाध्यक्ष संतोष सिंह गोलू ने सीएचसी प्रभारी के अस्प...