उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी और एसपी जय प्रकाश ने तहसील बीघापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। तहसील दिवस में अनुपस्थित व आईजीआरएस खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए आरटीओ, जिला उद्यान अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, जिला पंचायत एमएम, एक्सईएन आरईएस विभाग का तत्काल प्रभाव से वेतन रोका। परियोजना निदेशक को सभी से स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आईजीआरएस में सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री कार्यालय को संदर्भित किया जाएगा। वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग के आईजीआरएस में असंतुष्ट फीडबैक पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि राजस्व सम्बन्धी चकरोड पैमाइश, अवैध कब्जे संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर गुणवत...