हाथरस, जून 17 -- लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं चार शिक्षिकाएं अनुपस्थित बीएसए की ओर से जारी किया चारों शिक्षिकाओं को अंतिम नोटिस बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात चार शिक्षिकाएं लंबे समय से बिना बताएं अनुपस्थित चल रही है। जिन्हें अब अंतिम नोटिस बीएसए की ओर से जारी किया गया है। जबाव में न देने पर जल्द ही चारों शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। एक ओर जहां सहायक अध्यापक की नौकरी के लिए लाखों प्रयास करने पड़ते है। तब जाकर कड़ी मेहनत करके नौकरी हासिल हो पाती है। वहीं दूसरी ओर नौकरी लग जाने के बाद उसे नहीं करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के संविलियन विद्यालय ऊसवा की शिक्षिका 16 नवंबर 2022 से अनुपस्थित चल रही है। प्राथमिक विद्यालय बांधनू की शिक्षिका 29 जुलाई 2024 से अनुपस्थित चल रही है। प्राथमिक वि...