मऊ, अगस्त 14 -- पूराघाट। कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वकील अली ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और एक-एक अधिकारी-कर्मचारी को सामने बुलाकर हाजिरी का सत्यापन किया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मौके पर ही दे दिए गए। निरीक्षण दल ने इसके बाद कोल्ड चैन, प्रसव कक्ष, प्रसव वार्ड, आकस्मिक कक्ष, एक्स-रे कक्ष और पैथोलॉजी विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां-जहां कमियां मिलीं, उन्हें तत्काल दूर करने के आदेश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर म...