मैनपुरी, फरवरी 10 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोदना घिरोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीसीपीएम, डीआरए, वॉर्ड बॉय, वार्ड आया अनुपस्थित मिली। सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर वेतन काटन के निर्देश दिए। सभी कर्मचारियों को ड्रेस में रहने व समय से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएचसी गोदना निरीक्षण में सीएमओ को चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण यादव मौके पर उपस्थित मिले। बीसीपीएम ओमवीर सिंह, डीआरए विपिन यादव, वॉर्ड आय नेहा व वॉर्ड बॉय आकाश भदौरिया अनपुस्थित थे। सीएमओ ने कोल्ड चैन के निरीक्षण में दीपक कुमार को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। प्रसव कक्ष में स्टाफ हेमकांत, गौतम, श्याम देवी, अलका पाठक व स्टाफ नर्स मौजूद थीं। दो महिलाएं प्रसव हेतु भर्ती थीं, जिनमें से एक का प्रसव हो चुका थ...