बहराइच, मई 1 -- तेजवापुर। आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशवापुर व दहाव में गुरुवार को आशा कार्यकर्त्रियों की बैठक हुई। तेजवापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ.अभिषेक अग्निहोत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान छह आशाएं अनुपस्थित पाई गई। पूछने पर पता चला कि दो आशाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को लेकर सीएचसी गई हैं। अधीक्षक ने आशाओं से सीबैक फार्म, संस्थागत प्रसव, टीबी लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सैम्पल, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, बच्चों का टीकाकरण, आशा डायरी की जानकारी ली। उन्होंने अनुपस्थित आशाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। गायत्री त्रिपाठी, रोहित वर्मा, अनुराधा कुशवाहा, गीता देवी, रेनू देवी, रूबी देवी, किरन शर्मा, कल्याणी मिश्रा, नीलम त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...