मधेपुरा, नवम्बर 1 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चारो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच में अनुपस्थित रहे बसपा सहित छह प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने शो कॉउज नोटिस जारी किया गया। बताया गया कि जिले में चारों विधानसभा आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा के अभ्यर्थियों की द्वितीय लेखा जांच डीआरडीए कैंपस स्थित झल्लू बाबू सभागार में 30 अक्टूबर को की गयी थी। जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पर्यवेक्षण में निर्वाचन व्यय संबंधी अभिलेखों की जांच की गयी। अभ्यर्थियों के लेखा अभिलेखों की जांच के बाद सभी अनुमोदित अभिलेखों को इनकोर पोर्टल पर नियमानुसार अपलोड किया गया। लेखा जांच के दौरान मधेपुरा विधानसभा के कुल 12 अभ्यर्थियों में से प्रदीप कुमार (जागरूक जनता पार्टी) अनुपस्थित रह...