मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति हरिओम पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों की तरफ से विधान परिषद में उठाए गए मुद्दों के समाधान की समीक्षा की गई। सभापति ने जनप्रतिनिधियों से सड़कों और अन्य विकास कार्यों का प्रस्ताव न मांगे जाने पर नाराजगी जताई। वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से तत्काल स्पष्टीकरण मांग कर कार्रवाई का निर्देश दिए। मिर्जापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि विगत तीन वर्षों में जिले के जनप्रतिनिधियों ने विधान परिषद में पूछे गए 22 अल्पसूचित/ तारांकित/ अताराकिंत प्रश्न प्राप्त हुए सभी प्रश्नो के उत्तर भेज दिए गए है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 08, ग्राम्य विकास विभाग मे उपायुक्त...