बागेश्वर, नवम्बर 10 -- तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में 72 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें पानी, बिजली, आपदा, शिक्षा, भूमि विवाद, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। जबकि शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रत्येक शिकायत के समयबद्ध निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित की गई है। शिकायतें मुख्यतः पेयजल, बिजली, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, भूमि विवाद, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य एवं कृषि विभागों से संबंधित थी। उन्होंने जनपद के सभी विद्यालय, अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की कनेक्टिविटी स्थिति सड़क, बिजली, पानी आदि क...