दरभंगा, अगस्त 6 -- कुशेश्वरस्थान। प्रखंड 20 सूत्री के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को 20 सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही कई विभागों के पदाधिकारियों के सदन में उपस्थित नहीं रहने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे पदाधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर आवश्यक कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। सदन में स्वच्छता अभियान पर चर्चा शुरू होते ही प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक गौड़ी शंकर ठाकुर ने जैसे ही सदन को बताया कि प्रखंड में बेर पंचायत को छोड़कर अन्य सभी 13 पंचायतों में स्वच्छता अभियान चल रहा है, इसपर विधायक अमन भूषण हजारी सहित सभी सदस्य भड़क उठे और कहने लगे कि एक भी पंचायत में स्वच्छता अभियान नहीं चल रहा है। सभी पंचायत में स्वच्छता अभियान...