ललितपुर, जनवरी 24 -- जनपद के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी की समीक्षा बैठक से नदारत एआरटीओ, युवा कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडी सीएनडीएस सहित अन्य अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने संग उनसे जवाब तलब किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर निकलें और जनता को योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि आगामी माह में मुख्यमंत्री का भ्रमण जनपद में सम्भावित है। जिसके दृष्टिगत सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं और विकास कार्यों को पूर्ण कर लें और सभी विभाग अनिवार्य रूप से विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास की सूचना दो दिन के भीतर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें। अफसरों ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड की प्रदेशस्तरीय रैकिंक में जनपद के 68 योजनाओं को ए ग्रेड मिला है, जिससे प्रदेश की रैंकिंग में टॉप टेन में...